असम के गुवाहाटी में ऑल इंडिया सर्विसेज ऑफिसर्स को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 94.22 लाख रुपये की आठ संपत्तियां अटैच की है. ये संपत्तियां आरोपी राजेंद्र नाथ की बताई जा रही है. साथ ही, इस केस में सौतिक गोस्वामी और राजेंद्र नाथ के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है.

Continues below advertisement

ये मामला उस समय शुरू हुआ, जब गुवाहाटी की इस सोसायटी ने IAS, IPS और IFS अधिकारियों के लिए कॉलोनी बसाने की योजना बनाई थी. इसके लिए 86 बीघा जमीन खरीदने का सौदा हुआ और सोसायटी ने सौतिक गोस्वामी को 3.60 करोड़ रुपये एडवांस दिए. लेकिन जमीन सोसायटी को कभी नहीं मिली. बाद में सिर्फ 50 लाख रुपये वापस किए गए और करीब 3.10 करोड़ रुपये हड़प लिए गए.

ईडी की जांच में क्या हुआ खुलासा?

Continues below advertisement

पुलिस और बाद में ईडी की जांच में सामने आया कि सौतिक गोस्वामी ने जमीन खरीदने के लिए राजेंद्र नाथ से निजी समझौता किया था. नकद लेन-देन के सबूत, रसीदें और गवाहों के बयान मिले हैं. ईडी की जांच में सामने आया कि घोटाले के बाद 2016 से 2023 के बीच राजेंद्र नाथ ने कई संपत्तियां खरीदीं. इनकी कीमत और उनकी आमदनी में कोई मेल नहीं मिला. इन्हें ही गैर-कानूनी कमाई यानी प्रोसिड्स ऑफ क्राइम (Proceeds of Crime) माना गया.

ईडी ने जिन संपत्तियों को अटैच किया है, उनमें असम के कुकुरमारा, जोगिपारा, बर्हंती मणियारी, बंगारा, कवाइमरी और रामपुर गांव की जमीनें शामिल हैं. ईडी का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और इसमें और भी खुलासे हो सकते है.

यह भी पढ़ेंः 'राजनीति में रहना है तो मोटी चमड़ी...', BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया की याचिका पर ऐसा क्यों बोला दिल्ली हाई कोर्ट?