Congress MLA Aftabuddin Mollah: हिंदू धर्म और संतों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस विधायक अफताबुद्दीन मोल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मोल्लाह को गुवाहाटी में विधायक वाजिद अली चौधरी के घर से गिरफ्तार किया गया. डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295(ए)/153ए(1)(बी)/505(2) के तहत कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 


डीजीपी ने बताया कि अफताबुद्दीन मोल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जालेश्वर विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं. कांग्रेस विधायक पर आरोप है कि उन्होंने 4 नवंबर को गोलपारा जिले में एक सार्वजनिक बैठक में पुजारियों, नामघरिया और संतों को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण दिया था. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्ट की तरफ से भी नोटिस जारी कर विधायक अफताबुद्दीन से सवाल किया गया है. 


कांग्रेस विधायक ने क्या कहा था? 


असम में अफताबुद्दीन मोल्लाह को फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने 4 नवंबर को एक जनसभा में कहा, 'हिंदू जहां होते हैं, वहां गलत काम होता है. मंदिर के पुजारी और नामघर के केयरटेकर्स दुष्कर्मी हैं.' दरअसल, असम के धेमाजी जिले में नामघरिया गांव हैं, जहां के लोगों को नामघरिया के तौर पर जाना जाता है. नामघरिया लोग वैष्णव पद्धित उपासना वाले धार्मिक जगहों की देखभाल का जिम्मा संभालते हैं. उनके इस बयान से काफी बवाल मचा हुआ है. 


कांग्रेस ने नोटिस जारी कर माफी मांगने को कहा


असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने विधायक अफताबुद्दीन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसमें उनसे कहा गया कि आपके जरिए जनसभा में पुजारियों, नामघरियों और संतों को लेकर दिए बयान की असम के लोगों ने निंदा की है. कांग्रेस पार्टी इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है. नोटिस में विधायक से कहा गया कि वे अपना बयान वापस लें और मीडिया के सामने आकर माफी मांगें. कांग्रेस ने अभी तक विधायक की गिरफ्तार पर कुछ नहीं कहा है. 


बीजेपी ने राहुल से पूछा सवाल


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सनातन धर्म पर हमला करने के बाद अब इंडिया गठबंधन हिंदू संतों पर हमला कर रहा है. स्टालिन से लेकर मोल्लाह तक. दरअसल, वह तमिलनाडु मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से की थी. पूनावाला ने कहा कि क्या उनके पास किसी मौलवी या पादरी के लिए ऐसा कहने की हिम्मत है? 


पूनावाला ने कहा कि आखिर क्यों हिंदुओं पर लगातार हमला किया जा रहा है. उनकी आस्था पर हमला किया जा रहा है. प्रभू श्रीराम, राम मंदिर और रामचरित्रमानस और अब साधु. सिर्फ वोट बैंक के लिए ऐसा हो रहा है. क्या राहुल गांधी कांग्रेस विधायक पर एक्शन लेंगे? 


यह भी पढ़ें: ‘असम में बीजेपी को अगले 10 सालों तक मियां वोट की जरूरत नहीं’, बोले हिमंत बिस्व सरमा