CM Sarma On Gaurav Gogoi Wife: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर उठा विवाद कोई जासूसी नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से जुड़ा मामला है. कांग्रेस के एक अन्य सांसद प्रद्योत बोरदोलोई के 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जिससे समझौता नहीं किया जा सकता.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में आप चौंक जाएंगे. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुझ पर जो जिम्मेदारी है, उसके बावजूद यह कोई जासूसी नहीं है. मैंने भी श्री तरुण गोगोई के अधीन काम किया है और मैं इस तरह की कार्रवाइयों की गंभीरता को पूरी तरह समझता हूं.’’ असम सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कथित संबंधों को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

‘देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता’

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, वह पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से प्रेरित है - एक ऐसा क्षेत्र जहां कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मैंने अपने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है और मैं इसे कायम रखूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए.’’

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा था?

बोरदोलोई ने रविवार को एक पोस्ट में कहा था, "असम के लोग उनकी सरकार की ऐसी परिकल्पना को कभी नहीं मानेंगे और निकट भविष्य में उन्हें जैसे ही मौका मिलेगा, वे हिमंत बिस्वा सरमा की ऐसी धोखेबाजी की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देंगे." इससे पहले मंगलवार को गोगोई ने सरमा की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी नेता का 2026 का विधानसभा चुनाव हारने का डर हालिया घटनाक्रम के पीछे मुख्य कारण है. 

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी नागरिक के नेटवर्क को 3 महीने में बेनकाब करेंगे', बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा