PM Modi Congratulate Winners: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन की शुरुआत में ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. शूटिंग में मेल टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सोने पर निशाना साधा है. इसके अलावा, 10 मीटर महिला एयर पिस्टल की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों ही टीमों को बधाई दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई देते हुए लिखा, “एशियाई खेलों में निशानेबाजी में पदक जीतने पर टीम को बधाई.” उन्होंने दो अलग-अलग ट्वीट करते हुए पुरुषों और महिलाओं की टीम को बधाई दी है. पुरुषों की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक शानदार जीत, प्रतिष्ठित स्वर्ण और एक विश्व रिकॉर्ड! एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में विजयी होने के लिए कुसाले स्वप्निल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अखिल श्योरेन को बधाई. उन्होंने असाधारण दृढ़ संकल्प और टीम वर्क दिखाया है.”
महिलाओं की टीम को भी दी बधाई
महिलाओं की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एशियाई खेलों में निशानेबाजी में एक और पदक! 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर दिव्या थडिगोल, ईशा सिंह और पलक को बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उनकी सफलता कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.”
एशियन गेम्स ने भारत तोड़ा रिकॉर्ड
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम किया है. 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, स्पनिल कुशाले और अखिल श्योरेन ने कमाल करते हुए पहला स्थान हासिल किया. भारतीय शूटिंग टीम ने 1769 का स्कोर किया. चीन की टीम दूसरे स्थान पर है और उसने 1763 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम तीसरे नंबर पर रही, उसने 1748 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता.
भारतीय पुरुष टीम ने शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारतीय प्लेयर्स ने कुल 1769 का स्कोर किया. उन्होंने यूएसए का रिकॉर्ड तोड़ा है. अमेरिका ने 1761 का स्कोर किया था.
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: शूटिंग में भारत का कमाल जारी, पलक ने गोल्ड तो ईशा ने सिल्वर जीता