ASI Survey sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार (20 दिसंबर,2024) को प्राचीन शिव मंदिर और कुएं का निरीक्षण किया. संभल के डीएम के मुताबिक मंदिर का सर्वे हो चुका है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले को सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा गया था. संभल में एएसआई की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का निरीक्षण किया.

19 कूपों का सर्वे किया गया

ASI की टीम ने भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर समेत 19 कूपों का सर्वे किया. दरअसल ASI ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि ASI निरीक्षण को मीडिया कवरेज से दूर रखा जाए. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे हुआ के करीब निरीक्षण हुआ.

कोर्ट के आदेश पर किए गए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की जानें चली गई थी. इस वजह से आज यानी शुक्रवार को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुबह से ही मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

संभल के इन 22 जगहों का ASI ने इंसपेक्शन किया

1. चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास, ग्राम आलम सराय, तहसील और जिला संभल2. अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, संभल, तहसील और जिला संभल3. अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, संभल, तहसील और जिला संभल4. सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल, तहसील और जिला संभल5. बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, संभल, तहसील और जिला संभल6. धर्म कूप स्थित हयातनगर, संभल, तहसील और जिला संभल7. ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल, तहसील और जिला संभल8. परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल, तहसील और जिला संभल9. अकर्ममोचन कूप स्थित थाना कोतवाली संभल के सामने, मोहल्ला ढेर, संभल, तहसील और जिला संभल10. धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्दी, संभल, तहसील और जिला संभल11.  भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, संभल, तहसील और जिला संभल12. स्वर्गदीप तीर्थ / सती मठ, स्थित ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील और जिला संभल13. चक्रपाणि तीर्थ, ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील और जिला संभल14. प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्दी, संभल, तहसील और जिला संभल15. प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्दी, संभल, तहसील और जिला संभल16. प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, संभल, तहसील और जिला संभल17. प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, संभल, तहसील और जिला संभल18. प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला गोहल्ला, कोट पूर्वी, संभल, तहसील और जिला संभल19. प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल, तहसील और जिला संभल20. प्राचीन कूप स्थित एजेण्टी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, संभल, तहसील और जिला संभल21. प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, संभल, तहसील और जिला संभल22. प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर, तहसील और जिला संभल

संभल में 46 साल बाद खुला था प्राचीन मंदिर

संभल में 46 साल बाद प्राचीन मंदिर खुला, जिसके बाद मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को कई लोगों ने दर्शन और पूजा-अर्चना की. वहां एक कुएं की खुदाई के दौरान कई खंडित मुर्तियां मिली थी. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बीते दिनों जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जम चुकी है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की. मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की पुरानी मूर्तियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें : Om Prakash Chautala Death: 'पिता से ज्यादा पढ़ा-लिखा होना ठीक नहीं', 82 साल की उम्र में ओम प्रकाश चौटाला ने जेल से पास की 10वीं