नई दिल्लीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक लाल किला को बंद कर दिया गया है. बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एएसआई को पत्र लिखे जाने के बाद से लालकिले को 19 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है.
हिंसा के बाद लाल किला बंद
गणतंत्र दिवस को देखते हुए 22 से 26 जनवरी के बीच भी लाल किला बंद था. अगले दिन इसे खोला जाना था लेकिन 26 को किसान आंदोलन से संबंधित हिंसा के बाद एएसआई ने घोषणा की थी कि इसे 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. एएसआई ने इसके लिए बर्ड फ्लू कारण बताया था.
संक्रमित क्षेत्र में आता है लाल किला
एक फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट (मध्य)-सह-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, दिल्ली एनसीटी प्रशासन से मिले आदेश के मुताबिक- लाल किला संक्रमित क्षेत्र में आता है इसलिए एवियन इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक इसे आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा.
26 जनवरी हिंसा: CISF जवानों पर हमला करने वाला शख्स पकड़ा गया, अब तक 122 गिरफ्तार और 44 FIR दर्ज
Bird Flu Scare: अंडे और चिकन को सुरक्षित तरीके से खाएं, FSSAI ने जारी की ये गाइडलाइन्स