Ashwini Vaishnaw On Construction Of Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कहा कि देशभर के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन (Aurangabad Railway Station) पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में यह टिप्पणी की.

वैष्णव ने कहा कि 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. रेलवे सेवाओं का कायाकल्प हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है.

स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे. जिसमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

'वंदे भारत ट्रेनों को लेकर क्या बोले अश्विनी वैष्णव'वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री के मंच के रूप में काम करेंगे. वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के योगदान का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि भविष्य में देश में 400 वंदे भारत ट्रेन होंगी. इनमें से 100 ट्रेन का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर स्थित एक कोच फैक्टरी में किया जाएगा. कारखाने में पहले से ही आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत देश के सभी हिस्सों को अब या तो राजमार्गों या फिर रेलवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है और इस योजना के तहत मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा. 

क्या बोले अश्विनी वैष्णव?अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि औरंगाबाद स्थित कोच (Aurangabad Railway Station) रखरखाव कारखाने की मौजूदा क्षमता 18 कोच है. लेकिन महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इसे बढ़ाकर 24 कोच किए जाने की मांग की है. रेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को दानवे की मांग की समीक्षा करने और अगले 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी समुदाय को मिल सकता है ST स्टेटस, अमित शाह राजौरी में कर सकते हैं बड़ा एलान

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती में नहीं पहुंचे CM केजरीवाल तो LG ने लिखी चिट्ठी, AAP ने दिया जवाब