Sachin Pilot Speech: कांग्रेस नेता सचिन पायलट भ्रष्टाचार के मुद्द् को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ जन सघंर्ष यात्रा कर रहे हैं. पायलट कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव जीतेगी क्योंकि हमने यहां भ्रष्टाचार का मामला उठाया. उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में हम जीत रहे हैं क्योंकि हमने बसवराज बोम्मई के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का मामला उठाया. इस पर लोगों ने हम पर भरोसा किया. इस कारण हमें बहुमत मिल रहा है. हमने राजस्थान में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया लेकिन साढ़े चार साल में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे में कैसे लोगों का हमारे पर भरोसा होगा.''

सचिन पायलट ने क्या कहा? सचिन पायलट  ने आगे कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ है. किसी के लिए मेरे मन में कोई प्रतिशोध नहीं है. उन्होंने  शुक्रवार सुबह किशनगढ़ टोलप्लाजा से यात्रा को आगे बढ़ाया.

इस दौरान पायलट ने कहा कि कहा कि हाल ही में, एक राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य को गिरफ्तार किया गया थाय इतिहास में पहली बार आरपीएससी के क‍िसी सदस्य को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पूरे ‘सिस्‍टम’ (व्यवस्था) को बदलने की जरूरत है. मेरा संघर्ष जनता के लिए है. 

कांग्रेस ने क्या कहा? कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष यात्रा’ को उनकी निजी यात्रा करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कर्नाटक से दिल्ली वापस आने के बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Gehlot Vs Pilot: सचिन पायलट की यात्रा के बीच कांग्रेस की दिल्ली में बैठक, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दिया ये संदेश