Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दिए एक भाषण में ऐसा कुछ कह दिया कि सनसनी मच गई है. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खेमे पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने बीजेपी और अमित शाह से जितने करोड़ रुपये लिए हैं वो वापस कर दें.
दरअसल, गहलोत ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि जिन कांग्रेस विधायकों ने अमित शाह से दस-बीस करोड़ लिए वो पूरी रकम लौटा दें नहीं तो अमित शाह उन्हें डराएंगे–धमकाएंगे. अगर कुछ खर्च कर दिया हो तो उन्हें बता दें तो वो पार्टी से मांग कर भरपाई कर देंगे.
ये पैसा वापस ले क्यों नहीं रहे... - सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने मिलकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची. विधायकों को पैसा बांटा गया है और अब ये पैसा वापस भी नहीं ले रहे हैं. मैं ये सोच रहा हूं कि ये पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं वापस? मैंने विधायकों से भी ये कहा है कि अगर कुछ पैसा खर्च हो भी गया है तो मैं एआईसीसी से दिलवा दूंगा.
सीएम बोले, जितना भी पैसा लिया है वापस कर दें. ये गृहमंत्री हैं... ये धमकी देंगे, डराएंगे ठीक वैसे ही जैसे ये गुजरात में करते हैं.
अपनी पार्टी के विधायकों का इतना सम्मान... - आचार्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, अपनी पार्टी के “विधायकों” का इतना “सम्मान” आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया होगा जितना अशोक गहलोत ने अपने इस “भाषण” में किया है.
यह भी पढ़ें.