जयपुरः नाबालिक लड़की के साथ रेप के दोषी आसाराम की तबियत अचानक बिगड़ गई. तबियत खराब होने के बाद आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. बाताया जा रहा है कि आसाराम को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी भर्ती करवाया गया. इससे पहले तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उन्हें जेल डिस्पेंसरी में प्रथमिक उपचार के लिए भेजा गया था.

तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण जेल कर्मियों ने आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में शिफ्ट करने का सलाह दिया जिसके बाद उन्हें वहां भर्ती करवाया गया है.

गौरतलब है कि यौन शोषण मामले में बीते हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम के मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वकील के कोर्ट में उपस्थित न हो सके. वकीलों के अनुरोध पर सुनवाई टाल दी गई.

कोर्ट अब आसाराम की याचिका पर अब 8 मार्च को सुनवाई करेगा. आसाराम के खिलाफ साल 2013 में एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के निकट मनाई आश्रम में यौन शोषण का आरोप लगाया था. आरोप के बाद 31 अगस्त 2013 को उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था.

आसाराम के खिलाफ पोस्को, जुवेनाइनल जस्टिस एक्ट, रेप, आपराधिक षडयंत्र समेत कई कई मामलों के तहत केस दर्ज है. साल 2014 में आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

साल 2018 में जोधपुर स्पेशल कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ सुनवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का दोषी पाया. जिसके बाद कोर्ट ने आसाराम को पोक्सो कानून के तहत आजीवन कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच क्या महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन? सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया ये बड़ा बयान

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन को लेकर मुंबई की मेयर ने दी ये चेतावनी