मुंबई: बीएमसी यानि बृहन्मुंबई महानगर पालिका के साथ महाराष्ट्र के 11 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आ रहे हैं. सभी जगहों पर वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच चौंकाने वाले नतीजे सोलापुर से आए हैं जहां अब तक 102 सीटों में 71 के नतीजे और रुझान आए हैं. इन 59 सीटों के नतीजे और रुझान में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पांच सीटें जीत ली हैं. सोलापुर में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि दूसरे नंबर पर शिवसेना के जाने का अनुमान है. कांग्रेस और एनसीपी के लिए यहां के नतीजे निराशाजनक हैं. अब तक नतीजे/रुझान शिवेसना- 20 बीजेपी- 28 कांग्रेस -11 एनसीपी- 4 एमएनएस- 0 AIMIM 5 (जीत)