रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कुछ राज्यों में हंगामा देखने को मिला है. गुजरात से लेकर बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड में ये हंगामा हुआ है. कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभयात्रा पर पत्थरबाजी की. इन घटनाओं के सामने आने के बाद अब AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस की शह पर माहौल को बिगाड़ा गया है. 


ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'कई जगहों पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए रामनवमी जुलूसों का इस्तेमाल किया गया है.' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हिंदुत्व की बात करने वाली भीड़ ने पुलिस की शह पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड में माहौल खराब किया है.' वहीं उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कह दिया कि, 'बस उस बात का जिक्र नहीं करना जहां "धर्म गुरुओं" ने मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और बलात्कारी कॉल के मामले देखने को मिले.' 






हमारें धर्म में कट्टरता नहीं- गिरिराज


बता दें, भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारत को अगर मजबूत करना है तो भारत की संसकृति को मजबूत करना होगा.' उन्होंने कहा, 'हमारे धर्म में कट्टरता नहीं है. दूसरे धर्म में है और ये कट्टरा उनकी मंदिरों में तोड़-फोड़ के रूप में दिखती है तो कभी शरजील इमाम के रूप में दिखती है.'


इन राज्यों में मचा बवाल 


बता दें, गुजरात के साबरकांठा में उपद्रवियों ने कई दुकानें जला दी तो आणंद जिले में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में भी जमकर हंगामा कटा और शहर में आगजनी हुई जिसमें 4 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. झारखंड के लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव और जुलूस में शामिल लोगों पर धारदार हथियारों से किये गए हमले में दर्जनों लोग घायल हो गये, जिससे पूरे जिले में तनाव फैल गया. वहीं, पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हंगामा मचा. मचानताला पेट्रोल पंप मोड़ के पास स्थित मस्जिद के सामने से निकल रहे जुलूस पर हंगामें होने का आसार देखते हुए पुलिस ने जुलूस का रास्ता दूसरी तरफ मोड़ देने को कहा लेकिन जुलूस में शामिल लोगों ने इसे इनकार कर दिया. 


यह भी पढ़ें.


BharatPe: अश्नीर के विवादों के बीच कंपनी ने दर्ज की रिकॉर्ड ग्रोथ, जानें कब तक आएगा भारत पे का IPO?


Gratuity: जानिए क्या है ग्रेच्युटी, किन कर्मचारियों को मिलता है इसका फायदा?