Asaduddin Owaisi On Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में वकालत की. उनके इस बयान को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंस कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (2 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस (Congress) को अभी ये पता नहीं चल पाया है कि 2014 और 2019 के आम चुनावों में वह इतनी बुरी तरह से कैसे हार गई. 

एआईएमआईएम प्रमुख ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि, "अगर राहुल गांधी अपने अमेठी के निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने गए. तब क्या मैंने उनके लिए ऑक्सीजन बंद कर दी थी?" ओवैसी ने कहा कि, "2014 के लोकसभा चुनाव में उनके (कांग्रेस) आंकड़े 50 से नीचे आने पर, उनके लिए ऑक्सीजन किसने बंद की थी?" एआईएमआईएम नेता ने कांग्रेस पर अहंकारी और जमीनी हकीकत से अनजान होने का आरोप लगाया.

क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष ने?

असदुद्दीन ओवैसी की ये तीखी टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीते दिन हैदराबाद में दिए गए बयान के बाद आई है. कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर-भाजपाई सरकार देगी. 

"राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस बनाएगी सरकार"

खरगे ने कहा कि अगर कोई गैर-भाजपाई सरकार लाएगा तो वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेतृत्व में हम लाएंगे. हमारे अंदर वो ताकत है. हैदराबाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी, लेकिन गुजरात के लिए नहीं, ताकि पीएम गुजरात के मोरबी में गिरे पुल जैसे कई और पुलों का उद्घाटन कर सकें. 

ये भी पढ़ें- 

'देश भूला नहीं है कैसे मोदी सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया', नड्डा के वैक्सीन वाले बयान पर खरगे का पलटवार