Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को ढेर कर दिया. अब उसको दफनाने की तैयारी की जा रही है. अतीक अहमद ने जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है. असद की उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही तलाश थी.
इस बीच यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या की गई. ये क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर एक प्रहार था. ऐसे हत्या होगी तो कोई गवाह के लिए तैयार नहीं होगा. ऐसे में जरूरी था कि गैंग को जस्टिस सिस्टम में लाया जाए. इसके लिए एसटीएफ ने पूरा दम लगा दिया था. एसटीएफ की सभी टीमें लगी हुई थी. इसमें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन फाइनली सक्सेस मिला.
उन्होंने कहा, ''जिन स्थानों पर ये लोग (असद अहमद और गुलाम) भाग रहे थे, उनसे जानकारी मिली कि इनलोगों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं. फाइनली जब ये लोग इंटरसेप्ट हुए तो उन्होंने सरेंडर नहीं किया, मारे गए. 24 फरवरी को दो पुलिसवाले मारे गए, इस बार इनका सामना एसटीएफ से हुआ था. इनकी ट्रेनिंग काफी अच्छी होती है. हम उन्हें ट्रैक कर रहे थे, उन्होंने फायर किया तो हमारे पास एडवांटेज था.''
अमिताभ यश ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हम एनकाउंटर की जांच के लिए तैयार हैं. ऐसे सवाल उठते रहे हैं. हम पाक-साफ होंगे. हर इस प्रकार के एनकाउंटर ज्यूडिशियल जांच पर गुजरता है. राज्य और केंद्र में स्थित मानावाधिकार आयोग भी ऐसी मुठभेड़ को देखता है.
दरअसल, एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं. जब तक अपराधी सत्ता के चुनौती नहीं बन जाती तब तक पुलिस की गोली उस तक नही पहुंचती के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. पहले हो सकता है कि अपराधियों का सिस्टम में पकड़ है.
मामला क्या है? उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (STF) ने गुरुवार (12 अप्रैल) को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को एनकाअंटर में मार गिराया था. इसके बाद एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने बताया था कि अभियान में दो पुलिस उपाधीक्षक, दो निरीक्षक, एक उप निरीक्षक (एसआई), पांच हेड कांस्टेबल और दो कमांडो शामिल थे. इनके पास से से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें ब्रिटिश बुलडाग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्तौल शामिल है.
ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कह दिया?