Aryan Khan Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस समेत 6 मामलों की अगुवाई नहीं करेंगे. एनसीबी ने क्रूज मामले समेत छह मामलों को मुंबई इकाई से लेकर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दिया है. अब इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी की टीम आज मुंबई पहुंच गई है.


इन छह मामलों की जांच करेगी SIT



  1. आर्यन खान

  2. समीर खान

  3. अरमान खान 

  4. मुम्ब्रा केस (MD)

  5. जोगेश्वरी (चरस 1 किलो) 

  6. डोंगरी वाली (MD का केस)


डीडीजी संजय कुमार सिंह करेंगे जांच का नेतृत्व


एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने बताया कि कार्रवाई ‘‘प्रशासनिक आधार’’पर की गई है और चूंकि इन छह मामलों के ‘‘व्यापक और अंतर-राज्यीय प्रभाव’’ हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में संचालन इकाई को स्थानांतरित कर दिया गया है. एनसीबी की संचालन इकाई का समूचे भारत का क्षेत्राधिकार है और वर्तमान में इसका नेतृत्व डीडीजी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं. सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं.


कई व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोपों का सामना कर रहे वानखेड़े एजेंसी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक बने रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि क्रूज ड्रग मामले के अलावा महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद से जुड़े मामले को भी मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अदाकारा रिया चक्रवर्ती से जुड़े 2020 के मादक पदार्थ के मामले को भी मुंबई से संचालन इकाई में स्थानांतरित किया गया है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को इन छह मामलों की जांच में कुछ मुद्दे मिले हैं और इसलिए उन्हें मुंबई इकाई से हटाया गया है.


ये तो बस शुरुआत है- नवाब मलिक


वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगा चुके महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी को मामले से हटाना ‘‘अभी शुरुआत है.’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मलिक ने कहा, ‘‘आर्यन खान मामले समेत पांच मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है. कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. ये तो बस शुरुआत है. सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.’’


एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को दो-तीन अक्टूबर की दरम्यानी रात को क्रूज मामले में गिरफ्तार किया था और वानखेड़े मामले में एक स्वतंत्र गवाह द्वारा जबरन वसूली के प्रयास का दावा करने के बाद विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं. आर्यन खान 30 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुए थे.


यह भी पढ़ें-


Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, आज मिल सकती है कुछ राहत


Bihar Liquor Deaths: बिहार में जहरीली शराब से अब तक 36 की मौत, सीएम नीतीश बोले- समीक्षा करेंगे