Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. 2 जून को अरविंद केजरीवाल को फिर से सरेंडर करना होगा. जमानत मिलने के बाद अब अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में भी हिस्सा ले पाएंगे. इसी बीच जेल से बाहर आने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बता दिया है की उनका अगला कदम क्या होने वाला है.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने आवास पहुंचे. इस दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अगले कदम के बारें में बताया. उन्होंने कहा,  'हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा.'


शाम को रैली में लेंगे हिस्सा 


उन्होंने आगे कहा, 'सुबह 11 बजे मैं हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. शाम को मैं दक्षिण दिल्ली में एक रोड शो में हिस्सा लूंगा.'


 






कन्हैया कुमार ने भी जताई खुशी 


 






मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भी खुशी जताई है. उन्होंने कहा, 'मैं पूरे देश को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है. यह उन लोगों को एक करारा जवाब है जो लोग देश में तानाशाही फैलाना चाहते हैं, देश में लोकतंत्र का शासन कायम रहेगा. एनडीए सरकार के अन्याय के खिलाफ INDIA गठबंधन न्याय के संघर्ष को आगे बढ़ाएगा.'


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, 1 जून तक अंतरिम राहत