नई दिल्ली: दिल्ली की गद्दी पर आज अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार राजतिलक होना है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इससे पहले साल 2013 और 2015 में भी केजरीवाल ने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी. शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को केजरीवाल ने अपने संभावित मंत्रियों के साथ डिनर किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विकास के ‘‘रोडमैप’’ पर चर्चा की.


बता दें कि चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी दिल्ली की जनता का दी थी. केजरीवाल ने चुनाव के पहले कहा था कि ये घोषणा पत्र नहीं ये गारंटी है. अगर हम चुनाव जीतते हैं तो ये काम हमारी सरकार जरूर करेगी. केजरीवाल चुनाव तो जीत ही चुके हैं. अब उनके सामने उनके द्वारा दी गई गांरटी को पूरा करना चुनौती होगा.



केजरीवाल के गारंटी कार्ड में क्या है?

पहली गारंटी- जगमगाती दिल्ली

-सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना रहेगी जारी
- तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली

दूसरी गारंटी- हर घर नल का जल


- हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा
- हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना रहेगी जारी

तीसरी गारंटी- देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था


- दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था

चौथी गारंटी- सस्ती, सुलभ और बेहतरीन इलाज की सुविधा से लैस दिल्ली


-दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था

पांचवीं गारंटी- सबसे बड़ी और सस्ती शहरी सरकारी यातायात व्यवस्था


- 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें
- महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

छठी गारंटी- प्रदूषण मुक्त दिल्ली


- वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य
- 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली

सातवीं गारंटी- स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली


- दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएँगे

आठवीं गारंटी- महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली


सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती

नौवीं गारंटी- मूलभूत सुविधाओं युक्त कच्ची कॉलोनियां


-सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा

दसवीं गारंटी- जहां झुग्गी, वहीं मकान


- दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान

ये भी पढ़ें-


भोपाल: सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, फैंस की उमड़ी भीड़ 


कन्हैया कुमार की रैली पर हो रहे लगातार हमले की घटना पर नीतीश सरकार सख्त, अधिकारियों से मांगा जवाब