नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बीच प्रदूषण के मुद्दे को लेकर ट्विटर पर जुबानी जंग चल रही है. दरअसल, केजरीवाल ने गोवा में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर हो रहे विरोध के समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला था, जिसके बाद प्रमोद सावंत का भी जवाब आया है. सावंत ने अरविंद केजरीवाल को दिल्‍ली में प्रदूषण की समस्या पर ध्‍यान देने का सुझाव दिया है. उन्‍होंने केजरीवाल को गोवा की चिंता छोड़ने की भी सलाह दी.

सावंत के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'डॉ प्रमोद सावंत, यह दिल्ली का प्रदूषण बनाम गोवा का प्रदूषण की बात नहीं है. दिल्ली और गोवा दोनों ही मेरे लिए प्रिय हैं. हम सब, एक देश हैं. हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम होगा कि प्रदूषण दिल्ली और गोवा दोनों ही जगह ना रहे.'

इसके जवाब में प्रमोद सावंत ने लिखा, 'डियर अरविंद केजरीवाल जी, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि गोवा में प्रदूषण न रहे. हमारी सरकार यह पक्का करेगी कि राज्य प्रदूषण मुक्त रहे. मैं निश्चिंत हूं कि दिल्ली के लोग भी अपने खूबसूरत राज्य के लिए भी ऐसा ही चाहते हैं.'

ताजा ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा है, डियर प्रमोद सावंत जी, आपको मेरी सलाह सुनने की जरूरत नहीं है, लेकिन कृपया गोवा वासियों की आवाज सुनें. क्या गोवावासियों को अपने राज्य में कुछ कह नहीं सकते? क्या केंद्र की दिक्कत गोवा के निवासियों की आवाज से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Bihar Results: तेजस्वी ने कहा- 'थोड़ी सी भी नैतिकता है तो जनादेश का सम्मान करते हुए कुर्सी से हटें CM नीतीश'

तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, बोले- जनादेश महागठबंधन के पक्ष में और चुनाव आयोग का नतीजा NDA के पक्ष में आया