नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों फलाहार कर रहे हैं. उन्होंने अन्न खाना छोड़ दिया है और केवल सूप, फल, सलाद आदि ही खा रहे हैं. केजरीवाल ऐसा शुगर को नियंत्रित रखने के लिए कर रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजित लंच के दौरान केवल सलाद खाया
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजित लंच के दौरान पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने ये बात कही. विधानसभा में आयोजित लंच में उन्होंने केवल सलाद लिया, सवाल पूछने पर केजरीवाल ने पूरी बात बताई.
खान-पान में परहेज नहीं रख पाने के कारण बढ़ गया था शुगर लेवल
पिछले दिनों पंजाब-गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान में परहेज नहीं रख पाने के कारण केजरीवाल का शुगर लेवल काफी ज्यादा हो गया था. प्रचार से लौटने के बाद केजरीवाल ने दो हफ्ते बंगलुरु में प्राकृतिक विधि से इलाज करवाया. केजरीवाल ने बताया कि अब उनका शुगर नियंत्रित है. लेकिन इसके लिए उन्हें अन्न छोड़ना पड़ा है. लगभग महीने भर से वो केवल फल-सलाद पर निर्भर हैं.
शुगर की समस्या को लेकर सोमनाथ भारती भी कर रहे हैं फलाहार
इस दौरान एक जानकारी ये भी सामने आई कि आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सोमनाथ भारती भी शुगर की समस्या के कारण पिछले दो सालों से फलाहार कर रहे हैं. मजाकिया अंदाज में केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में सोमनाथ उनके 'गुरु' हैं.
केजरीवाल ने सलाद लिया तो सोमनाथ ने खजूर
विधानसभा में लंच के दौरान भी केजरीवाल का साथ सोमनाथ भारती ने दिया. केजरीवाल ने सलाद लिया तो सोमनाथ ने खजूर लिया. इस दौरान नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल से उनकी सेहत के बारे में पूछा.
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक हंसी-मजाक चलता रहा.