नई दिल्ली: पंजाब का दंगल जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल इस सर्दी में भी खूब पसीने बहा रहे हैं. इन दिनों रोज उनका काफिला पंजाब की गलियों में घूमता हुआ दिख रहा है. पंजाब जीतने के लिए केजरीवाल दिल्ली वाला फॉर्मूला लगाकर छोटी छोटी सभाएं कर रहे हैं.


जिस तरीके से दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल ही चेहरा थे उसी तरह पंजाब में भी चेहरा सिर्फ केजरीवाल का ही है. जीत के लिए जो गीत तैयार हुआ है उसमें भी केजरीवाल ही हैं. केजरीवाल ने भले ही विवाद से बचने के लिए अपना नाम मुख्यमंत्री के दावेदारों की लिस्ट से हटा लिया है लेकिन प्रचार पर पूरी छाप उन्हीं की दिख रही है.


केजरीवाल प्रचार के आखिरी दिन तक केजरीवाल 100 सभाएं करेंगे. हर विधानसभा में जाने का लक्ष्य रखा गया है. केजरीवाल की पंजाब में व्यस्तता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी से प्रचार के अंतिम दिन तक सिर्फ 7 दिन केजरीवाल पंजाब से दूर रहेंगे.


पंजाब में दिल्ली के फॉर्मूले पर चल रहे केजरीवाल के वादे पर पंजाब के लोग कितना भरोसा कर रहे हैं ये तो 4 फरवरी को वोटिंग के दिन ही पता चलेगा. पंजाब में नतीजे 11 मार्च को आएंगे.