Rajinder Nagar By Election: राजेंद्र नगर (Rajinder Nagar) विधानसभा (Assembly) के उपचुनाव (By Election) को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) के रोड शो (Road Show) में लोगों का हुजूम पहुंचा. राजिंदर नगर से उपचुनाव (Rajinder Nagar By Election) में आप के प्रत्याशी (AAP Candidate) दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो निकाला. रोड शो तकरीबन 600 मीटर दूर तक निकाला गया. राजेंद्र नगर में संत नगर (Sant Nagar) के गंगा मईया चौक से लेकर ये रोड शो गोमाराम सबलानिया चौक तक निकाला गया. इसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. जिसमें राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और कई दूसरे विधायक मौजूद रहे.


त्रिलोक पुरी के विधायक ने कहा कि बारिश के इस माहौल में आप कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को बनता है. अरविंद केजरीवाल के नाम का और काम जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. जो काम बिजली पानी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली में हुए हैं उसे लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं. लोगों ने फैसला ले लिया है आप एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है. आने वाली 26 तारीख को आम आदमी पार्टी इतिहास रचेगी. लोग चाह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार है और अरविंद केजरीवाल का ही विधायक होना चाहिए. तो वहीं गांधी नगर के विधायक ने कहा कि ये संदेश जाना चाहिए कि एक आदमी ने दिल्ली, पंजाब के बाद अब पूरे देश को कवर करने के लिए एक इच्छा शक्ति दिखाई है.


राजेंद्र नगर उपचुनाव को लेकर संत नगर में केजरीवाल का रोड शो


राजेंद्र नगर में आज केजरीवाल के रोड शो में राघव चड्ढा ने कहा कि परमात्मा की मेहर से आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है,  23 जून को होने वाले बाइ इलेक्शन हम भारी मतों से जीत रहे हैं. दरअसल आप के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा आज अरविंद केजरीवाल के रोड शो में राजेंद्र नगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर दुर्गेश पाठक का प्रचार करने आए थे. इसी रोड शो में उन्होंने एबीपी न्यूज से बात की.


सरकार केजरीवाल की तो विधायक भी केजरीवाल का हो


राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों के चेहरों की मुस्कुराहट बता रही है कि वो एक बार फिर से वोट देकर अरविंद केजरीवाल को जिताएंगे. यहां के लोंगों ने पहले भी I love U केजरीवाल कहा था अब एक बार फिर I love u बोलकर 23 जून को भारी मतों से विजयी बनाएंगे. मैं जहां भी कैंपेन के लिए जा रहा हूं वहां बोला जा रहा कि केजरीवाल जी की सरकार है तो विधायक भी केजरीवाल का जी का होना चाहिए. पिछले दो साल में जितने काम यहां हुए हैं शायद ही कहीं और हुए हैं.


राजनीति का कीचड़ झाड़ू से करेंगे साफ


राघव चड्ढा ने कहा कि मैंने न दिनरात देखा न महामारी देखी लगातार काम की गति को बढ़ाता गया. मुझे विश्वास है कि दुर्गेश भाई भी आने वाले समय में उस गति को बढ़ाते रहेंगे. मैं सीए था अरविंद केजरीवाल की उंगली पकड़ कर राजनीति में आया. अरविंद जी इनकम टैक्स कमीशनर थे लेकिन सबकुछ छोड़कर देश की राजनीति का जो कीचड़ है उसे साफ करने अपना झाड़ू लेकर आ गए. इस बाइइलेक्शन में आम आदमी भारी मतों से जीत रही है.


बीजेपी को नहीं मिल रहे उम्मीदवार


बीजेपी (BJP) के बारे में राघव (Raghav Chaddha) ने कहा कि बीजेपी के लोगों को उम्मीदवार (Candidate) भी नहीं मिल रहे. राघव ने कहा कि इनको बोला गया अपने प्रदेश अध्यक्ष (State President) आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) को मैदान में उतार दें,  वो भाग गए,  तेजेंद्र बग्गा (Tajinder Pal Singh Baggha) को कहा उन्होंने मना कर दिया,  मनिंदर सिरसा (Maninder Sirsa) को कहा वो भाग गए. आरपी सिंह जी (RP Singh) जो बीजेपी के कद्दावर नेता हैं,  जो विधायक (MLA) भी रहे वो भी डर गए. इन बेचारों को कैंडिडेट नहीं मिल रहा तो चुनाव (Election) क्या लड़ेगी बीजेपी?


ये भी पढ़ें: Rajinder Nagar By Poll: राजेंद्र नगर के चुनावी मैदान में उतरेंगे आप सुप्रीमो केजरीवाल, आज से तीन दिन तक करेंगे रोड शो