बजट पेश करने के बाद शाम साढ़े छह बजे ट्विटर पर सवालों का जवाब देंगे जेटली
ABP News Bureau | 01 Feb 2017 07:41 AM (IST)
नई दिल्ली: देश का आम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ट्विटर पर पूछे गए सवालों का जवाब देंगे. जेटली ने वीडियो संदेश में कहा है कि मैं मैं 2017-18 का बजट कल पेश करूंगा. मुझे आपके सवालों का जवाब देकर खुशी होगी. आप इसे सीधे मुझे भेज सकते हैं. सवाल ट्विटर पर ‘हैसटैग माइ क्वेस्चन टू एफएम’ पर भेजे जा सकते हैं. बजट में हो सकते हैं ये दस बड़े एलान, देखिए आज का बजट अभी देश का बजट: क्यों खास है ये बजट? 10 बड़ी वजहें अबतक इसे फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता रहा है. इस टॉकथॉन को मशहूर लेखक चेतन भगत होस्ट करेंगे. यह शाम 6.30 बजे शुरु होगा.