नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद विकास के एजेंडे पर बयान दिया है. वित्त मंत्री ने दोनों राज्यों में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकासशील नीतियों को दिया है. वित्त मंत्री जेटली का कहना है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और विकास के एजेंडे में एक बार फिर विश्वास दिखाया है.


बीजेपी गुजरात में फिर से सत्ता में आने में कामयाब रही है. जबकि हिमाचल में उसने कांग्रेस से सत्ता छीनी है. चुनाव नतीजों की घोषणा सोमवार को हुई.





जेटली ने ट्वीट किया कि इस जीत से देशभर में लोगों का मोदी सरकार के विकास एजेंडा और नीतियों को लेकर भरोसा और दृढ़ हुआ है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे लोगों के बीजेपी के राष्ट्रीय विकास एजेंडा के प्रति विश्वास को दर्शाते हैं.