नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के इस हफ्ते के आखिर तक अमेरिका से वापस लौटने की संभावना है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी है. अरुण जेटली वहां इलाज कराने गए हैं.

बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका जाने से पहले जेटली के पास वित्त मंत्रालय था. अस्वस्थ होने की वजह से उनके मंत्रालय की जिम्मेदारी रेल मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई. इस वजह से जेटली, नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी और छठा बजट पेश नहीं कर पाए. उनकी अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी गोयल ने निभायी.

हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से जेटली सक्रिय बने हुए हैं. वह लगातार ट्वीट और फेसबुक पोस्ट लिख रहे हैं. बजट के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. साथ ही उन्होंने बजट पर इंटरव्यू भी दिया.

सूत्र ने बताया कि जेटली का स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है और उनके इस हफ्ते के आखिर तक स्वदेश लौटने की संभावना है. यह डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करेगा. संभव है कि वह अगले हफ्ते संसद के सत्र में हिस्सा लें. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि स्वदेश लौटने पर जेटली को फिर से वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाएगा या नहीं.

बजट पेश करने के बाद न्यूयॉर्क में दिए एक इंटरव्यू में अरुण जेटली ने कहा कि उनका स्वास्थ्य सुधर रहा है. ठीक होकर वह स्वदेश लौटेंगे और संसद में बजट बहस पर जवाब देंगे. लेकिन यह उनके चिकित्सकों की सलाह पर निर्भर करेगा. बजट सत्र 13 फरवरी को खत्म हो रहा है.

कैंसर की हुई थी पहचान 66 वर्षीय जेटली के शरीर में कैंसर की पहचान हुई थी. इसके लिए एक सर्जरी की जरूरत थी जिसके चलते वह पिछले महीने न्यूयॉर्क रवाना हुए थे. उससे पहले 14 मई 2018 को जेटली का दिल्ली के एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण भी किया गया था.

सोने की कीमतों में लगातार तेजी, चांदी 41,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंची

बाजार में मामूली तेजीः सेंसेक्स 34 अंक ऊपर 36,616 पर बंद, निफ्टी 10,934 पर ठहरा

उज्ज्वला से आया बड़ा बदलाव, भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता

जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये पहुंचा