जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए सैनिक को सेना ने अंतिम विदाई दी. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के व्हाइट नाइट कोर में लांस नायक सैम अब्राहम को पुष्प चक्र अर्पित किया गया.

उन्होंने कहा कि सैन्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां क्रॉस्ड स्वॉड्रर्स डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग सहित दूसरी हस्तियों ने उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबु और व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सरनजी सिंह की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित किया.

लांस नायक अब्राहम (34) केरल के अलेपे जिले के पूनाकम गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी अनु मैथ्यू और एक वर्ष तथा दस महीने की दो बेटियां हैं.