जम्मू: भारत और पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच उत्तरी कमान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने कश्मीर का दौरा किया. उन्होंने कश्मीर में सीमा से सटे फॉरवर्ड इलाकों में जाकर सीमा पर हालातों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर में शांति बहाली के लिए सेना की तारीफ भी की.
पाकिस्तान इस साल अब तक 3600 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है. भारतीय सेना का दावा है कि पाकिस्तान इस गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिशों की अंजाम देने की फिराक में है और सीमा पर यह फायरिंग आतंकियों को कवर फायर देने के लिए की जाती है.
इस साल हुई युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं की अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो यह आंकड़ा लगभग दौगना है. भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर तनातनी की अगर बात की जाए तो जम्मू और कश्मीर दोनों जगह पाकिस्तान लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसी तनाव के बीच उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बारामुला में सीमा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया. जहां उन्होंने तैनात जवानों और कमांडरों से जमीनी स्तर पर हालातों का जायजा लिया.
अपने दौरे के दौरान सेना के कमांडर को घुसपैठ रोकने के ग्रिड और ऑपरेशंस के तैयारियों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही सेना ने जनता की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों की बारे में के बारे में भी कमांडर को बताया. लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सेना द्वारा दुश्मन की चुनौतियों से निपटने के लिए बनाये गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को अपनाने के लिए भी घाटी में तैनात यूनिट्स की प्रशंसा की. उन्होंने यहां तैनात अफसरों और जवानों को कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए उठाए गए कदमों की भी तारीफ की.
ये भी पढ़ें
कोहरे की चादर में लिपटा जम्मू, सर्दी ने पिछले 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
सीएए विरोधी प्रदर्शन और इंटरनेट बंद के कारण विदेशी पर्यटकों ने ताजमहल से बनाई दूरी