Army Assault Dog Zoom: सेना के असॉल्ट डॉग जूम की गुरुवार (13 अक्टूबर) दोपहर करीब 12 बजे मौत हो गई. उसका आर्मी के 54 एएफवीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था. सेना (Indian Army) की ओर से कहा गया कि जूम की हालात में सुधार हो रहा था और अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहा था. सुबह लगभग 11.45 तक वह ठीक लग रहा था, लेकिन अचानक हांफने लगा और फिर उसकी मौत हो गई. 

Continues below advertisement

सेना के असॉल्ट डॉग जूम की मदद से सोमवार (10 अक्टूबर) की सुबह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के दौरान जूम को भी दो गोलियां लगी थीं. उसका श्रीनगर के सेना के पशु चिकित्सक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 

अनंतनाग में चलाया था ऑपरेशन

Continues below advertisement

जूम के घायल होने के बाद सेना ने कहा था कि, "गोलियां लगने के बावजूद, जूम ने अपना काम जारी रखा जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया." जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों की एक टीम ने ऑपरेशन तांगे पवास चलाया था. 

गोलियां लगने के बाद भी किया था मुकाबला

असॉल्ट डॉग जूम इस टीम का हिस्सा था. जूम को उस घर को खाली करने का काम सौंपा गया था जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. जूम ने घर में अंदर जाकर आतंकियों पर हमला कर दिया था. इस दौरान आतंकियों ने उसे गोलियां मार दी थी. गोलियां लगने के बाद भी जूम आतंकियों से भिड़ता रहा था. 

15 कोर की असॉल्ट यूनिट का हिस्सा था जूम

सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी (Terrorist) मारे गए थे. मुठभेड़ में जूम (Dog Zoom) के अलावा दो जवान भी घायल हुए थे. ढाई साल का जूम पिछले करीब 10 महीने से सेना (Indian Army) की 15 कोर की असॉल्ट यूनिट से जुड़ा हुआ था. 

ये भी पढ़ें- 

दो गोलियां खाने के बाद भी आतंकियों से लड़ता रहा सेना का कुत्ता जूम, चिनार कॉर्प्स ने शेयर किया भावुक वीडियो

Custom Department Of Airport: एयरपोर्ट कस्टम को मिली बड़ी कामयाबी, एक दिन में 8 करोड़ से अधिक कीमत का सोना और विदेशी करेंसी को किया जब्त