रांची: केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को अभी भी झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. मुंडा ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अभी काफी नजदीकी मुकाबला चल रहा है. ऐसे में अभी किसी नतीजे तक पहुंचना जल्दबाजी है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बीजेपी ने पांच सालों में काफी काम किया है और उसका परिणाम सकारात्मक मिलेगा. मुंडा एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर फिलहाल बचते नजर आए कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की नीतियां बीजेपी के पिछड़ने की वजह है.

मुंडा ने कहा कि कमी रही या नहीं रही इसका आकलन परिणाम आने के बाद ही हो सकेगा. बीजेपी के बागी नेता सरयू राय के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने को अर्जुन मुंडा ने पार्टी का साधारण मसला करार दिया.

ये भी पढ़ें-

अमिताभ बच्चन बुखार की वजह से नेशनल अवॉर्ड कार्यक्रम में नहीं हो पाएंगे शामिल, कहा- सफर करने की इजाज़त नहीं

कियारा आडवानी ने कहा- किस्मत वाली हूं कि सलमान खान मेरे मेंटर हैं