Piyush Goyal on Apple Hacking: एपल आईफोन हैकिंग मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. व‍िपक्ष के आरोपों पर केंद्र सरकार ने भी पलटवार क‍िया है. कई केंद्रीय मंत्र‍ियों ने खुलकर आरोपों का जवाब द‍िया है और उनको सिरे से खारिज कर दिया है.


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि वो (व‍िपक्ष) पहले ही खुद अंतर्कलह में उलझा है. हम पर ट‍ीका ट‍िप्‍पणी करने की बजाय वो अपनी कम‍ियों पर गौर करे. 


'सरकार को ये करने की जरूरत नहीं'


समाचार एजेंसी के मुताब‍िक पीयूष गोयल ने एपल फोन हैकिंग मामले पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी या (विपक्ष) जो भी चाहे हम पर दावा करें, लेक‍िन देश और दुन‍िया जानती है कि आज उनकी क्‍या स्‍थ‍िति है. आपसी झगड़ों में इतने ल‍िपटे और उलझे हुए हैं. उन्हें हम पर टिप्पणी करने के बजाय पहले अपनी कमजोरियों पर ध्‍यान देना चाहिए. यह स्पष्ट है कि सरकार की ना तो इसमें कोई भूमिका है और ना ही उसको ऐसा कुछ करने की जरूरत है.


व‍िपक्ष के नेताओं का एपल से चेतावनी का दावा 


इस बीच देखा जाए तो मंगलवार (31 अक्‍टूबर) को इस मामले के सामने आने के बाद से व‍िपक्ष केंद्र सरकार पर न‍िशाना साधे हुए है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महुआ मोइत्रा और आम आदमी पार्टी (AAP) के राघव चड्ढा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया कि उन्हें एपल से एक चेतावनी मिली है.






'मुद्दा नहीं होने पर लगाते हैं निगरानी होने के आरोप'  


उधर, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. मंत्री वैष्णव ने यह भी कहा कि इनकी (विपक्षी दलों) आदत है कि जब भी कोई अहम मुद्दा नहीं होता तो कहते हैं कि निगरानी हुई है. इन्होंने ये आरोप कुछ साल पहले भी लगाने की कोशिश की थी. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई, लेकिन कुछ नहीं निकला. प्रियंका गांधी ने भी दावा किया था कि उनके दो बच्चों का फोन हैक हुआ था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.   






'विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप'  


विपक्षी नेताओं ने सरकार पर जासूसी के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब भी अडानी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है, तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं और बैठा हुआ है. हकीकत यह है कि सत्ता अडानी के हाथ में हैं. 


यह भी पढ़ें: Apple आईफोन हैकिंग मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, 'जांच के दिए आदेश, 150 देशों में दिया गया अलर्ट'