नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन में दरार दिख रही है. मायावती ने यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर अकेले उप चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. इसके साथ ही मायावती ने हार का जिम्मेदार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को ठहराया. मायावती के बयान के बाद मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने ट्वीट करके मायावती पर निशाना साधा है.
अपर्णा यादव ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के लिए मायावती जी का रुख जानकर बहुत दुख हुआ. अपर्णा यादव ने ट्वीट में लिखा, ''बहुत दुःख हुआ जानकर आज मायावती जी का रूख समाजवादी पार्टी के लिए. शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता वो अपमान भी नहीं पचा पाता.''
बता दें कि मायावती ने आज दिल्ली में बीएसपी नेताओं की बैठक बुलाई थी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मायावती ने हार का जिम्मेदार अखिलेश की समाजवादी पार्टी को ठहराया. मायावती ने कहा कि यादव परिवार के आपसी झगड़ों से यादवों के वोट बंट गए. इसी के साथ मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं को अगले विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने के लिए तैयार कहने को कहा.
मायावती ने इसी के साथ अखिलेश यादव को पहले घर के झगड़े सुलझाने की नसीहत दी, तभी गठबंधन जारी रखने पर विचार होगा. वहीं हार के बाद पहली बार आजमगढ़ की जनता के बीच पहुंचे अखिलेश यादव ने मायावती के बयान पर कुछ कहने से इनकार कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा है.
बता दें कि करीब 24 साल बाद एसपी और बीएसपी एक साथ चुनाव लड़े लेकिन लोकसभा चुनाव में यूपी में बीएसपी ने 10 सीट जीती जबकि एसपी को 5 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि बीजेपी ने 62 सीटों पर कब्जा किया. चुनाव खत्म होते ही मायावती का अखिलेश यादव और महागठबंधन से मोह खत्म होता नजर आ रहा है.