नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ हुई 11,500 करोड़ रुपये की हुई धोखाधड़ी को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष के आरोपों से घिरी बीजेपी ने कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों हो. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के हमले को बेबुनियाद करार देते हुए उसे खारिज कर दिया.

बीजेपी ने मोदी सरकार के खिलाफ आरोपों का जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को उतारा. प्रसाद ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को कांग्रेस द्वारा 'छोटा मोदी' बताए जाने को अपमानजनक, शर्मनाक, बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना करार दिया.

पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ने देश छोड़ा, एबीपी न्यूज की खबर पर CBI की मुहर

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दावोस गए शिष्टमंडल में नीरव मोदी शामिल नहीं थे और वे खुद से वहां पहुंचे थे. उनसे जब संवाददाताओं ने पूछा कि बेंगलुरु निवासी हरि प्रसाद ने जुलाई, 2016 में नीरव मोदी और कई दूसरे आरोपियों के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गयी चेतावनी के बाद पीएमओ ने क्या कदम उठाया, तो उन्होंने कहा कि कई विभागों ने क्या कार्रवाई की उसे बाद में बताया जाएगा.

PNB घोटाला: नीरव मोदी-मेहुल चौकसी की 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने की पासपोर्ट रद्द करने की मांग

उन्होंने कांग्रेस के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री की नीरव मोदी के साथ कोई बैठक हुई थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि करदाताओं की गाढ़ी कमाई के पैसे को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मैं सरकार की ओर से यह बात पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सामान्य बैंकिंग प्रणाली को पटरी से उतारने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा चाहे उस व्यक्ति का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो."

सबसे बड़ा घोटाला: क्या 11 हजार 500 करोड़ रूपए वापस आ पाएंगे?

दरअसल, कांग्रेस ने अरबपति आभूषण कारोबारी नीरव मोदी द्वारा करीब 11, 400 करोड़ की चपत लगाकर देश से भाग निकलने को 'सबसे बड़ा बैंक लूट घोटाला' करार दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि "यह सब पीएमओ की नाक के ठीक नीचे हुआ."

जानिए, कौन है पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ लूटने वाला नीरव मोदी?

उल्लेखनीय है कि पीएनबी ने कहा था कि उसने 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला पकड़ा है. इस मामले में फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की सूची में शामिल रहे कारोबारी नीरव मोदी ने मुंबई की शाखा से धोखाधड़ी कर के गारंटी पत्र 'एलओयू' हासिल किए थे. इन एलओयू के जरिये कई भारतीय बैंकों से विदेशों में कर्ज लिया गया था.