भारत के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार ने आज एक अहम फैसला लिया है. पाकिस्तान की इमरान खान की कैबिनेट ने आज भारत से कपास और सूती धागा आयात करने का बड़ा फैसला किया है. साथ ही पाकिस्तान सरकार ने निजी कंपनियों को भारत से चीनी आयात करने की भी अनुमति दे दी.


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद से भारत के साथ सभी तरह के व्यापारिक संबंधों पर रोक लगा दी थी. लिहाज़ा पाकिस्तान सरकार के इस कदम को एक बार फिर से दोनों दशों के बीच ट्रेड संबंधों को वापस स्थापित करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है.


वहीं भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के इमरान खान कैबिनेट के फैसले के बाद आने वाले दिनों में पाकिस्तान सरकार यह प्रस्ताव भारत सरकार को देगी, जिस पर उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की ओर से भी सकारात्मक फैसला लिया जा सकता है.