नई दिल्ली: महाराष्ट्र में धुले जिले के रैनपाडा में एक जुलाई को पांच व्यक्तियों को पीट - पीटकर मार डालने वाली भीड़ का कथित रूप से हिस्सा होने को लेकर आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

गुस्साई भीड़ ने पांच व्यक्तियों को बच्चा चोर होने के संदेह में पीट - पीटकर मार डाला था. पांचों सोलापुर जिले के रहने वाले थे और वे नाथ गोसावी समुदाय से थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान दशरथ पिंपालसे (35) के रूप में की और कहा कि यह इस घटना में 25 वीं गिरफ्तारी है.

अधिकारी के अनुसार एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 22 अन्य लोगों की पहचान की गई है.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक ये एक शांत जनजाति है जिसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. महाराष्ट्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समुदाय के सदस्य आमतौर पर एक जगह से दूसरी जगह काम तथा भोजन की तलाश में घूमते हैं, लेकिन अंतत: वे भीख मांगने और नट कला का प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाते हैं.