Jagdambika Pal PC on Waqf Act: वक्फ कानून को लेकर देश में सियासत गर्म है. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और तमाम मुस्लिम संगठन बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं, बीजेपी ने इस पूरे मामले पर नेताओं पर सियासत करने का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद और वक्फ को लेकर बनाई गई जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा.

Continues below advertisement

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, 'इन्होंने मस्जिदों का इस्तेमाल किया और इबादतगाह को सियासतगाह बनाया. मैनेजमेंट के खिलाफ काली पट्टी बंधवाई जाती है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, 'काली पट्टी बांधकर क्या अल्लाह के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे'?

'मुर्शिदाबाद में स्टेट स्पॉन्सर हिंसा हुई'बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए जगदंबिका पाल ने कहा, 'मुर्शिदाबाद में स्टेट स्पॉन्सर हिंसा हुई है. उन्होंने आगे कहा, 'मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी सिर्फ दिखावे के लिए जाने वाली हैं, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. अब तक वो इमामों से मिल रही थीं.' 

Continues below advertisement

'जानबूझकर माहौल बिगाड़ने के लिए की जा रही बयानबाजी'दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सेव वक्फ कॉन्फ्रेंस जिसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए हैं, उसे लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो विरोध कार्यकम कर रहे हैं वो जानते सब कुछ हैं, लेकिन जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और नफरत फैलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जगदंबिका पाल ने कहा, 'आज दिल्ली के तालकटोरा में जिस तरह से बयान दिया जा रहा है उससे लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है.'

'अगर कुछ होता है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे'अजमेर में अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के बयान को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा, 'ये देश कानून से चलता है, कोई धमकी नहीं दे सकता है. शाहीन बाग एक झलक थी, ट्रेलर था ऐसा कहकर आप लोगों को उकसा रहे हैं और अगर कुछ होता है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे.'

ये भी पढ़ें:

'सब कुछ कुर्बान करने को तैयार, इंशाअल्लाह...', वक्फ कानून पर मोहम्मद सुलेमान की चेतावनी