आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार (1 नवंबर, 2025) को मची भगदड़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. मंदिर में यह हादसा शनिवार को कार्तिक एकादशी के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हुआ.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस घटना और घटनास्थल के कई दर्दनाक दृश्य सामने आए हैं, जो बेहद भयावह हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मंदिर के छोटे और संकरे रास्ते में बने रेलिंग के बीच फंसे हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. वहीं, कई महिलाएं एकादशी पुजा के लिए टोकरी लिए चीखती-चिल्लाती नजर आईं. इसके अलावा, वीडियो में भगदड़ में घायल हुए लोगों को भी एंबुलेंस में लेकर जाते हुए दिखाया गया है ताकि समय रहते नजदीकी अस्पतालों में उनका इलाज किया जा सके.

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर जताया दुख

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं इस भयावह हादसे से अत्यंत व्यथित हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनें हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

वहीं, प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने व्यक्त किया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘श्रीकाकुलम के कसीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को जल्द और उचित इलाज कराया जाए.’

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, बिजली जाने पर भी नहीं होगा अंधेरा, जानें खासियत