Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में दिनदहाड़े ठगी की बड़ा घटना सामने आई है. यहां एक गिरोह 20 रुपये के नोट का झांसा देकर एक क्लर्क के 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. दरअसलस, एक काली मिर्च व्यापारी के यहां कार्यरत क्लर्क हरिबाबू को उसके मालिक ने बड़ी रकम निकालने के लिए कहा था. 

हरिबाबू रुपये निकालने के लिए गुंटूर में लक्ष्मीपुरम एचडीएफसी बैंक गए. उन्होंने पैसे निकालकर अपने बैग में रखे और अपनी बाइक में बैठ गए. इस दौरान ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य हरिबाबू के पास आया और 20 का नोट गिरा दिया. जैसे ही हरिबाबू नोट उठाने के लिए बाइक से उतरे तो गिरोह उनकी बाइक से पैसों का बैग उठाकर फरार हो गया. 

सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधी 

इसके बाद हरिबाबू ने पट्टाभिपुरम पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सबूतों के लिए बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. फुटेज में नकाबपोश व्यक्तियों को लूट से पहले बैंक की रैकी करते हुए देखा गया है. 

पुलिस ने की एक आरोपी की पहचान की

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वालों में चाका नाम का एक व्यक्ति था, जिसने चुराए गए नकदी बैग के साथ तेजी से भागने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.

इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गिरोह ने इस पूरी साजिश को पहले ही रच रखा था. हरिबाबू को इस बात की भनक तक नहीं लगी और उनके पैसे गायब हो गए. 

ये भी पढ़ें:

Delhi Floods: ‘असम में आती है हर साल बाढ़, हम उसका सामना करते हैं, दूसरों को दोष नहीं देते’, सीएम सरमा का केजरीवाल पर तंज