YS Sharmila On No Confidence Motion: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने मंगलवार (8 अगस्त) को एक ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर उन्हें बधाई दी.


इसी के साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अपना नैतिक समर्थन देने की बात भी कही. 


क्या कहा वाईएस शर्मिला ने? 


वाईएस शर्मिला ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधी जी को संसद सदस्य के रूप में फिर से बहाल होने पर हार्दिक बधाई. जब आपका अटूट धैर्य, देशभर में लाखों लोगों की उम्मीदों को फिर से जगा रहा है, न्याय ने अपना काम किया और एक फैसला सुनाया, जिसने कई दिलों को खुश किया.''


शर्मिला ने लिखा, ''अब मुझे विश्वास है कि संसदीय प्रक्रिया में आपकी भागीदारी एक बार फिर देश के लोगों की चिंताओं को उठाने में मददगार साबित होगी. इस संबंध में मैं सभी नेताओं से हमारे देश में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने के लिए हाथ मिलाने की अपील करती हूं.''


अविश्वास प्रस्ताव को दिया नैतिक समर्थन


वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख ने ट्वीट में आगे लिखा, ''इस दिशा में, मैं भी संसद में रखे गए अविश्वास प्रस्ताव को अपना नैतिक समर्थन देती हूं. यह राष्ट्र के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को बचाने और पुनर्जीवित करने की लड़ाई में एक अहम कदम है, जिसे आज खतरा हो रहा है.


राहुल के लिए की गई शर्मिला की तारीफ के क्या हैं मायने?


वाईएस शर्मिला ने राहुल गांधी की ऐसे समय तारीफ की है जब चुनावी राज्य तेलंगाना में उनके कांग्रेस के साथ जुड़ने की अटकलें जोर पकड़ रही है. तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनावी राज्य में कांग्रेस और वाईएसआरटीपी की नजदीकी की काफी समय से चर्चा है. अब वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ करके कांग्रेस के साथ उनकी नजदीकी की अटकलों को और मजबूती दी है.


कांग्रेस के साथ शर्मिला की करीबी की अटकलें तब से शुरू हो गई थीं जब इस साल 29 मई को उन्होंने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ हुई मुलाकात की थी. उन्होंने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत की बधाई देने के लिए शिवकुमार से मुलाकात की थी. 


उन्होंने पहले साफ तौर पर कहा था कि वह चुनावी राज्य तेलंगाना में पलैर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि शर्मिला ने 2019 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाई जगन के लिए जोरदार तरीके से प्रचार किया था और बाद में तेलंगाना में अपनी पार्टी वाईएसआरटीपी बना ली थी.


जगन मोहन रेड्डी कह चुके हैं सरकार को समर्थन की बात


बता दें कि मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान की मांग करते हुए विपक्षी गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. वाईएस शर्मिला के भाई और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अपना समर्थन देने की बात पहले कह चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को फिर मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, संसद सदस्यता बहाल होने के बाद फैसला