BR Ambedkar Statue: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में 125 फीट ऊंची बीआर आंबेडकर प्रतिमा का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश और आंबेडकर थीम पर आधारित एक विशाल ड्रोन शो आयोजित किया गया. इस शो को देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री ने 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी बीआर आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा को 'सामाजिक न्याय की प्रतिमा' करार दिया.आंबेडकर स्मृति वनम में लगी यह प्रतिमा प्रतिमा 81 फुट ऊंची कंक्रीट के आसन पर स्थापित की गई है. इसके अलावा परिसर में बीआर अंबेडकर अनुभव केंद्र, 2,000 सीटों वाला कन्वेंशन सेंटर, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, वॉकवे और अन्य सुविधाएं भी हैं.

'अमर समाज सुधारक की प्रतिमा'न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीएम रेड्डी ने प्रतिमा के उद्घाटन से पहले एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "आज विजयवाड़ा में हम एक अमर समाज सुधारक की प्रतिमा का उद्घाटन कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश में सदियों पुराने सामाजिक, आर्थिक और महिलाओं के इतिहास को बदल दिया.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई अमेरिका के बारे में सोचता है तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का ख्याल आता है, लेकिन अब से स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की गूंज भारत में भी सुनाई देगी. 

राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बनी प्रतिमाइस प्रतिमा को स्टील फ्रेमिंग और कांस्य की क्लेडिंग के साथ बनाया गया है. इसके लिए 400 मीट्रिक टन स्टेनलेस स्टील और 20 मीट्रिक टन कांस्य की आवश्यकता थी. इसकी 85 फुट की चौकी को बौद्ध वास्तुकला के आधार पर डिजाइन किया गया है और यह राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बनी है.

21 दिसंबर को शुरू हुआ था कामआंध्र प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने परियोजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम किया. इसके निर्माण में एपी इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी शामिल थी. यह परियोजना 21 दिसंबर को शुरू की गई थी.

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नजर राज्य के दलित वोट बैंक पर है. पार्टी इस प्रतिमा को स्थापित करके दलित वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही है. इससे पहले राज्य सरकार के सलाहकार और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के महासचिव सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने पार्टी के दलित विधायकों और पार्टी नेताओं से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को कहा था.

यह भी पढ़ें- 'इंडिया' गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी के बीच मुलाकातों का दौर, बंगाल में ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन