Andhra Pradesh Building Collapsed: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में तबाही मची हुई है. भारी बारिश के कारण अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिर गई. इस इमारत के गिरने से 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला समेत चार की मौत हो गई. मकान गिरने की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इमारत के मलवे में अभी चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस बात की जानकारी अंचल निरीक्षक सत्यबाबू ने दी.


बता दें कि शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने से भयंकर तबाही हुई है. बारिश के कारण घटित घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कडप्पा जिले में अब भी 10 से अधिक लोग लापता हैं. वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मियों की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.




राज्य में भारी बारिश के कारण बने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि कि सीएम आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.


भारी बारिश के कारण उफनती नदियों और नहरों से कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं. भारी बारिश के कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है. बारिश के कारण उड़ान सेवाओं पर भी असर देखने को मिल रहा है.


प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- अब लखीमपुर पीड़ितों को मिले न्याय, गृह राज्य मंत्री के साथ साझा न करें मंच