गोदावरी: आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कम से कम 15 लोगों के डूब कर मरने की आशंका है. जबकि राहत बचाव टीम और स्थानीय लोगों ने कम से कम 17 लोगों की जान बचा ली है. नाव पर 40 लोग सवार थे. एक अधिकारी ने बताया की राहत-बचाव के लिए एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट, दो हेलिकॉप्टर और कई अधिकारियों को भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक, नाव देवपत्तनम से मंगलवार को 3.30 बजे कोंडामोडालु पहुंची. जब नाव नदी किनारे से 10 मिनट की दूरी पर थी इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान नाव ने संतुलन खो दिया और वह पलट गया.

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.