Andaman Nicobar Earthquake: मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अंडमान सागर के पास रिक्टर स्केल पर 4.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप तड़के करीब 3:40 बजे आया. NCS के अनुसार, भूकंप 77 किलोमीटर गहराई में था.


दिल्ली-एनसीआर में भी आया था भूकंप


इससे पहले, 24 जनवरी को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. झटके कम से कम 15 सेकंड तक रहे, जिसमें लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकलते देखे गए. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में केंद्रित था. वहीं भूकंप की तीव्रता 5.8 की थी.






अंडमान में इससे पहले कब आया था भूकंप?
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में पिछले साल 10 नवंबर को भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें- 'वे मध्य पूर्व से आए थे और हमारी सभ्यता को उखाड़ फेंका', ICHR ने मुस्लिम डायनेस्टी को प्रदर्शनी में नहीं किया शामिल