पणजी: गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स को एक जमीन घोटाले के सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने समन भेजा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘गोम्स के साथ-साथ पूर्व मंत्री नीलकांत हलर्नकर से कहा गया है कि वे सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष मौजूद रहें.’’ एसीबी ने 2007-2011 के बीच मड़गाव में कथित तौर पर हुए एक जमीन घोटाले के सिलसिले में गोम्स और हलर्नकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बीजेपी की अगुवाई वाली गोवा सरकार ने इस साल जून में उनके खिलाफ शिकायत दाखिल की थी. गोम्स ने इस घोटाले में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है.