श्रीनगर: अनंतनाग में 12 जून को हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार तीनों लोगों पर आरोप है कि इसने आतंकी हमले को अंजाम देने वाले एक पाकिस्तानी आतंकवादी को आश्रय दिया था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी और थाना प्रभारी अरशद अहमद खान घायल हुए थे जिन्होंने 16 जून को दम तोड़ दिया था.

अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्ताफ खान के नेतृत्व में जांच दल गठित हुआ था जिसने अनंतनाग के व्यस्त केपी रोड पर हमले की जांच की थी. उन्होंने कहा कि जांच में तीन युवक आमिर, कैसर और इरफान पकड़े गये थे जो आतंकी संगठन में कथित रूप से सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी करीब चार दिनों तक इन तीन युवकों में से किसी एक के घर में रहा था.

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तानी आतंकी को हमला करने के संभावित जगहों की तलाश में अनंतनाग शहर में घुमाया गया था. तीनों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि स्थानीय जैश कमांडर फयाज पुंजू इस आतंकवादी को लेकर आया था. उन्होंने कहा कि तीनों सदस्यों ने व्यस्त केपी रोड पर 12 जून को हुए आतंकी हमले के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी.

आतंकी संगठन के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी को स्थानीय जैश कमांडर फयाज पुंजू द्वारा एक आरोपी के घर पर लाया गया था. बता दें कि हाल में, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर घाटी के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर गए थे. इस दौरान वो पुलिस अधिकारी अहमद खान के घर भी गये थे और उन्होंने परिवार के साथ सांत्वना प्रकट की थी.

कर्नाटक संकट: मुंबई से बेंगलुरू रवाना हुए बागी MLA, विधानसभा स्पीकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

कर्नाटक संकट: विधानसभा अध्यक्ष से मिले कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त लापरवाही: मुंबई में नींद से नहीं जागा प्रशासन, खुले नालों और गड्ढों से जान गंवा रहे लोग अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कहा- मध्यस्थता नहीं तो 25 जुलाई से होगी सुनवाई