Anantnag Encounter News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान लापता हुए जवान का शव बरामद कर लिया गया है. भारतीय सेना के 27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सिंह 13 सितंबर से ही लापता थे. 18 सितंबर की शाम 5 बजे उन्हें मृत पाया गया. इस तरह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में हुए मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की संख्या 4 हो गई है. वह कोकेरनाग में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन का हिस्सा थे. 


मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस इलाके के घने जंगलों में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. प्रदीप सिंह 13 सितंबर को ही लापता हो गए थे. अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले तीन अन्य लोग 19वीं राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढोंचक और डीएसपी हुमांयू मुजम्मिल भट्ट थे. खुफिया जानकारी के आधार पर ये लोग सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने इन पर हमला कर दिया. 






कौन थे सिपाही प्रदीप सिंह? 


सिपाही प्रदीप सिंह पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे. भारतीय सेना में उन्हें सेवा देते सात साल हो चुके थे. वह सेना की 19वीं राष्ट्रीय राइफल्स के सिख लाइट इंफ्रैंट्री का हिस्सा थे. परिवार में अब उनकी पत्नी बची हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, सिपाही प्रदीप सिंह 'क्विक रिएक्शन टीम' (QRT) का हिस्सा थे. ऐसे में माना जा रहा है कि वह ऑपरेशन के पहले दिन ही आतंकियों की गोली का शिकार हो गए थे. QRT में बटालियन के सबसे फिट लोगों को रखा जाता है. 


सेना का सर्च ऑपरेशन जारी


सूत्रों के मुताबिक, रविवार और सोमवार को दो संदिग्ध आतंकियों के शव भी बरामद हुए. लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सातवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन में इजरायली हेरोन एमके II यूएवी, क्वाडकॉप्टर, नाइट विजन डिवाइस और विशेष बलों सहित सभी निगरानी संसाधनों को तैनात किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि जंगलों में दो-तीन आतंकियों को घेरा गया है.


यह भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ का आज छठा दिन, एक आतंकी ढेर बाकियों की तलाश जारी