श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना का एक जवान लापता बताया जा रहा है. खबर है कि आतंकवादियों ने जवान की कार को आग के हवाले कर उसे अगवा कर लिया है. वहीं सेना अपने जवान को ढूंढने के लिए काफी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बीते रविवार कुलगाम जिले में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के जवान शकील मंजूर नाम को अगवा कर लिया है.

पुलिस के अनुसार संदिग्ध आतंकियों ने रविवार शाम को घटना को अंजाम दिया है. यह वारदात शोपियां के हरमैन में हुई. जब सेना का जवान अपने घर पर मौजूद था. पुलिस का कहना है कि वह बकरीद की छुट्टी मनाने अपने घर आया हुआ था.

जवान को तलाश रही पुलिस ऑफिसर का कहना है कि अगवा किया गया जवान टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा था. पुलिस के अनुसार कुलगाम के रमभामा इलाके में उसकी जली हुई कार मिली है. जिसके बाद से जवान शकील मंजूर से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस का अनुमान है कि जवान का संदिग्ध आतंकवादियों ने अपहरण किया है. पुलिस के अनुसार जवान को तलाश में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले भी जम्मू जवानों को अगवा किया जा चुका है. आतंकी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही आतंक फैलाने के लिए समय समय पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देते रहे हैं. साल 2018 में इससे पहले आतंकियों ने जवान औरंगजेब को अगवा किया था. जिसकी उन्होंने बाद में हत्या कर दी थी.

इसे भी देखेंः Rakshabandhan Today: भाईयों की कलाई पर राखी बांधेंगी बहनें, जानें शुभ मुहूर्त

J&K: फारूख अब्दुल्ला की मांग- SC के रिटायर्ड जज से हो कश्मीरी पंडितों के पलायन की जांच