Amravati Murder Case: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में 11 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपत्र दाखिल कर दिया. उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन किया था. कोल्हे की तरह ही उदयपुर में भी कन्हैया लाल भी की गई थी. इस मामले की NIA जांच कर रही है.


आरोपपत्र में दावा किया गया है कि पैगम्बर मोहम्मद के बारे में दिये गये नूपुर शर्मा के विवादित बयानों का समर्थन करने के बाद आरोपी ने एक आतंकवादी गिरोह बनाया था. आरोपी ने उमेश को सबक सिखाने की नीयत से ऐसा किया था.


अदालत ने जांच जारी रखने के अनुरोध को स्वीकार किया 


शुक्रवार को विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक़ अदालत ने दो भगोड़े आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रखने के एजेंसी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. आरोपपत्र में अब्दुल शेख, मोहम्मद शोएब, आतिब राशिद, यूसुफ खान, इरफान खान, अब्दुल अरबाज, मुशिफिक अहमद, शेख शकील, शाहिम अहमद, मुदस्सिर अहमद और शाहरुख खा का नाम शामिल है. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


आतंक फैलाने के मकसद की गयी उमेश की हत्या 


एनआईए ने कहा कि आरोपियों ने लोगों में आतंक फैलाने के मकसद से 21 जून, 2022 को अमरावती के घंटाघर इलाके में उमेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (आपराधिक साजिश), 302 (हत्या), 153-ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान और भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) समेत अन्य धाराओं के तहत दो जुलाई को मामला दर्ज किया था.


बता दें कि 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी. अमरावती पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं मामले की जांच के लिए 2 जुलाई को एनआईए द्वारा फिर से केस दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें: Satyendar Jain Case: सत्येंद्र जैन पर लगाए आरोपों पर सुकेश चंद्रशेखर कायम, कमेटी के सामने किए कई और दावे