Union HM Amit Shah in Madurai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (8 जून, 2025) को तमिलनाडु के मदुरै में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि तमिल भाषा भारत की महान भाषाओं में से एक है, मैं आपसे इसमें बात नहीं कर रहा हूं, इसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूं.
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा यह कार्यकर्ता सम्मेलन तमिलनाडु की डीएमके सरकार का पतन बनने जा रहा है. उन्होंने कहा, “2026 में तमिलनाडु में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है, राज्य में भाजपा और AIADMK की सरकार बनने जा रही है.”
तमिलनाडु पर DMK सरकार के मुख्यमंत्री को लेकर बोले केंद्रीय गृह मंत्री
उन्होंने कहा, “मैं रहता तो दिल्ली में हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु में ही लगे रहते हैं. राज्य के डीएमके सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते, लेकिन तमिलनाडु की जनता डीएमके को हराएगी. मैं जनता की नब्ज को जानता हूं और तमिलनाडु की जनता इस बार राज्य से डीएमके की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को सही जवाब दिया.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, अगर कोई गोली चलाएगा तो उसको गोले से जवाब दिया जाएगा.” उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह से तिरंगा यात्रा निकली है यह किसी भी राज्य से कम नहीं थी. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने आतंकियों को करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान में 100 किलोमीटर से ज्यादा अंदर जाकर हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों के हेड क्वार्टरों को तबाह कर दिया है.”
2014 से आतंकियों को नहीं दिया जाता था करारा जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “साल 2014 से पहले देश में जगह-जगह आतंकी हमले होते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था. लेकिन अब आतंकियों को और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाता है.” उन्होंने कहा, “हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को भी तबाह कर दिया है यह पूरी दुनिया ने देखा है.” उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा के क्षेत्र में आज भारत आत्मनिर्भर हो गया है.