Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद देश में राजनीति गरमाई हुई. बीजेपी इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष पर हमलावर है. इस बीच बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने सांसद रामजी लाल की ओर से महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहने का समर्थन कर रहे हैं.
अमित मालवीय का अखिलेश यादव पर निशाना
अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "यह सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है. महाकुंभ पर भी लगातार की जा रही टिप्पणियां कोई अपवाद नहीं, बल्कि सपा की ओछी हिंदू-विरोधी मानसिकता का परिचय है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को राज्य की राजनीति के निचले पायदान पर धकेल दिया है." सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा कि राणा सांगा एक गद्दार थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे."
रामजी लाल सुमन ने दी सफाई
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है, मैंने केवल इतिहास के तथ्य को बताया है. मेरा कहना यह था कि गृह मंत्रालय के काम काज पर चर्चा होनी थी. मोटे तौर पर मैंने यह कहा था कि देश एक घर है, इस घर में सामाजिक सौहार्द रहें. हमारे देश में विभिन्न जाति-धर्म के लोग रहते हैं. हमारी इबादत के तरीके अलग हैं, हमारी पूजा पद्धति अलग है, लेकिन हमलोग प्यार और मोहबत से रहें."
सपा के संस्कार में तुष्टिकरण- बीजेपी
बीजेपी ने कहा, "सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते. ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए."
ये भी पढ़ें : Bulldozer Action: 'यह संविधान पर बुलडोजर चलाने जैसा', घर गिराने के मामलों पर भड़के सुप्रीम कोर्ट जस्टिस