जाधव-परिवार की मुलाकात पर लश्कर आतंकी का दावा, ISI ने रची थी अपमान की साजिश
25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान उनकी मां और पत्नी के अपमान का मुद्दा संसद में भी गूंजा था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों सदनों में बयान देकर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया था.

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकवादी हाफिज सईद के बेहद खास सहयोगी और लश्कर आतंकी आमिर हमजा ने चौंकाने वाला दावा किया है.
आमिर हमजा के दावे के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जाधव से उनके परिवार की मुलाकात के दौरान हर कदम पर साजिश रची. आमिर हमजा ने दावा किया है कि जाधव की पत्नी के जूते और कपड़े बदलवाने का काम भी पाकिस्तान ने आईएसआई के इशारे पर किया.
ससंद में सुनाई दी थी अपमान की गूंज 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान उनकी मां और पत्नी के अपमान का मुद्दा संसद में भी गूंजा था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों सदनों में बयान देकर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया था. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के बर्ताव पर हमने बेहद कड़ा रुख अपनाया है. पूरे सदन ने पाकिस्तान की आलोचना की थी, सुषमा स्वराज के भाषण के बाद लोकसभा में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे थे.
ना'पाक' ने जूते, बिंदी, चूड़ियां और मंगल सूत्र भी उतरवाए 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी ने पाकिस्तान में उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान पाकिस्तान ने कुलभूषण की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए. उनकी बिंदी और चूड़ियां उतरवा दीं.
जाधव की पत्नी के जूते जानबूझकर उतरवा दिए गए थे जो मुलाकात के बाद भी वापस नहीं किए गए. जाधव की मां ने जैसे बेटे से मातृभाषा मराठी में बात करनी शुरू की तो उन्हें रोका गया और अंग्रेजी में बातचीत करने को कहा गया. मुलाकात के दौरान कुलभूषण जाधव और उनरे परिवार के बीच एक शीशे की दीवार मौजूद थी. उन लोगो ने इंटरकॉम के जरिए बातचीत की जिसे रिकॉर्ड किया जा रहा था.
ABP न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक जाधव परिवार की मानसिक यातना का दौर इस्लामाबाद के बेनज़ीर हवाई अड्डे से ही शुरू हो गया था. परिवार को न केवल सख्त सुरक्षा घेरे में रखा गया था बल्कि उनकी हर पल वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी. पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत तो देखिए कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी जो दुबई के रास्ते 6 घंटे का सफर तय कर इस्लामाबाद पहुंची थीं. उन्हें एयरपोर्ट पर बाथरूम के इस्तेमाल तक की इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद विदेश मंत्रालय पहुंचने पर भी पाकिस्तान ने रणनीति के तहत दोनों को परेशान किया.
पाकिस्तानी मीडिया ने भी की थी बदतमीजी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के ड्राइवर ने जानबूझकर जाधव की मां और पत्नी की गाड़ी ऐसे स्थान पर रोकी जहां मीडिया के कैमरे लगे थे और मीडिया से जानबूझकर ऐसे बेतुके सवाल पूछवाए गए. कुछ पत्रकार पूछ रहे थे कि एक कातिल की मां और बीवी के तौर पर पाकिस्तान आकर कैसा लग रहा है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















