Amarnath Yatra Registration: आधिकारिक तौर पर पवित्र अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ सकता है. मगर, अभी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के शुरू होने में करीब 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन कुछ भक्त पहले ही पवित्र गुफा तक जाने में कामयाब हो गए हैं. जो भक्त शिवलिंग के दर्शन करने गए हैं उन्होंने गुफा के अंदर शिवलिंग की फोटो खींची है.

कुछ भक्तों का दावा है कि कुछ दिन पहले बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गए थे. हालांकि आधिकारिक तौर अभी तक श्राइन बोर्ड का कोई भी अधिकारी या सुरक्षा बलों का कोई जवान गुफा तक नहीं पहुंच सका है. अधिकारी और सुरक्षाबल केवल हेलीकॉप्टर से ही पूरे रास्ते का निरीक्षण कर रहे हैं.

रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू

इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और यात्रा के रास्ते पर बर्फ को साफ करने का काम शुरू कर दिया है. मशीनों से बर्फ को काट कर ट्रैक को यात्रियों के चलने लायक बनाने का काम दोनों रास्तों पर जारी है. बालटाल और चंदनवाड़ी के रास्तों से काम शुरू किया गया है, ताकि यात्रा शुरू होने से पहले ट्रैक बनाने का काम पूरा किया जा सके. 

रास्ते पर दस से बीस फीट बर्फ

पूरे रास्ते पर भारी बर्फबारी के चलते इस काम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैक पर इस बार पिछले सालों के मुकाबले कई गुना ज़्यादा बर्फ बारी हुई है और अभी भी पूरे रास्ते पर दस से बीस फीट बर्फ मौजूद है. भक्तों ने जो तस्वीरें और वीडियो जारी की हैं. हालांकि, एबीपी न्यूज तस्वीरों और वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा 

बता दें कि अमरनाथ यात्रा इस साल 1 जुलाई से शुरू होगी. सरकार ने 10 अप्रैल को शेड्यूल जारी किया था. यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी. यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.

अमरनाथ यात्रा 2023 में आवेदन करने के लिए उम्र निर्धारित है, जिसमें आपकी उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वह इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकती. 

ये भी पढ़ें: Air India: मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने मारा डंक, जानें क्या है पूरा मामला